ट्रेंडिंग
02-Feb-2025
...


-अभिषेक शर्मा ने सेंचुरी के साथ झटके 2 विकेट मुंबई (ईएमएस) । मुंबई के बानखेडे स्टेडियम में खेली गई टी-20 सीरीज के आखिरी मैच के दूसरी इनिंग्स में भारत द्वारा दिए गए 248 रनों के लक्ष्य का सामना करने उतरी इंग्लैंड ने बाउंड्री लगाकर शुरुआत की। फिल सॉल्ट ने मोहम्मद शमी के खिलाफ शुरुआती 3 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का लगाया। ओवर से 17 रन बने। सॉल्ट के साथ बेन डकेट ओपनिंग करने उतरे इसके बाद सभी खिलाडी एक-एक करके आउट होते चले गए और पूरी टीम महज 10.3 ओवर में 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अभिषेक ने 135 रन बनाने के साथ बॉलिंग में 2 विकेट भी लिए। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती को भी 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड से फिल सॉल्ट ने 55 रन बनाए, वहीं ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लिए। 10वें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड ने 8वां विकेट गंवा दिया। शिवम दुबे ने जैकब बेथेल को बोल्ड किया। बेथेल 7 गेंद पर 10 ही रन बना सके। दुबे ने फिल सॉल्ट को भी पवेलियन भेजा था। अभिषेक शर्मा 9वें ओवर में बॉलिंग करने आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर ब्रायडन कार्स को कैच आउट करा दिया। फिर पांचवीं गेंद पर जैमी ओवर्टन को भी पवेलियन भेजा। कार्स 3, ओवर्टन 1 ही रन बना सके। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने 9 विकेट खोकर 247 रन बना दिए। अभिषेक शर्मा ने 13 छक्के लगाकर 135 रन बनाए। शिवम दुबे ने 30 रन बनाए। बाकी बैटर्स 20 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। इंग्लैंड से ब्रायडन कार्स ने 3 और मार्क वुड ने 2 विकेट लिए। आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर और जैमी ओवर्टन को 1-1 विकेट मिला। 1 बैटर रनआउट भी हुआ। 20वें ओवर की पांचवीं बॉल पर भारत ने 8वां विकेट गंवाया। अक्षर पटेल 15 रन बनाकर रनआउट हुए। उनके विकेट के वक्त टीम का स्कोर 247 रन था। उनके बाद रवि बिश्नोई भी आखिरी गेंद पर आउट हो गए। ईएमएस/02फरवरी2025