न्यू मार्केट में 04 दुकानों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया, गांधी नगर क्षेत्र में 20 दुकानों के अवैध शेड हटाये तथा विभिन्न क्षेत्रों से 04 ट्रक सामान भी जप्त किया भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से अतिक्रमण कर लगाए गए ठेले, काउंटर, पान पार्लर, सब्जी की दुकान, गुमठी, अवैध झुग्गी, अस्थाई छप्पर, हटाए साथ ही वार्ड क्रमांक 32 के वार्ड प्रभारी को सहयोग देकर न्यू मार्केट स्थित नागरिक मल्टी में 04 दुकानों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया व गांधी नगर क्षेत्र में जिला प्रशासन व भवन अनुज्ञा शाखा की कार्यवाही में सहयोग करते हुए 20 दुकानों के आगे अवैध रूप से बनें शेड हटाए। निगम अमले ने अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही में ठेले, काउंटर, पान पार्लर, बोर्ड, शटर, कपड़े सहित लगभग 04 ट्रक सामग्री जप्त की। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देषों के परिपालन में नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शनिवार को न्यू मार्केट, गांधी नगर, एयरपोर्ट रोड, गोंदरमऊ, कोलार रोड, 80 फिट रोड, खजूरीकला, जुमेराती, पुरानी जेल, कमला पार्क, शीतलदास की बगिया, जहांगीराबाद, चिकलोद रोड, जिंसी चैराहा, भारत टाॅकीज, सुभाष नगर आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही की। निगम अमले ने नगर निगम के वार्ड क्रमांक 32 के वार्ड प्रभारी को सहयोग देते हुए न्यू मार्केट स्थित नागरिक बैंक मल्टी शाॅपिंग काम्प्लेक्स में 04 दुकानों पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटाया और दुकानें सील की और 02 ट्रक विभिन्न प्रकार की सामग्री जप्त की। निगम अमले ने गांधी नगर एयरपोर्ट क्षेत्र में जिला प्रशासन एवं भवन अनुज्ञा शाखा की कार्यवाही में सहयोग करते हुए 20 दुकानों के सामने अवैध रूप से बनाए गए शेड हटाये। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शहर के अन्य क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों व अन्य स्थानों पर ठेले, काउंटर, पान पार्लर, गुमठी, सब्जी की दुकान, अस्थाई छप्पर, व अवैध झुग्गी बनाकर आवागमन को बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की और उपरोक्त अतिक्रमणों को हटाते हुए 03 ठेले, 02 काउंटर, 01 पान पार्लर, 01 शटर, 04 बोर्ड, लूज कपड़े सहित लगभग 02 ट्रक अन्य प्रकार की सामग्री जप्त की। हरि प्रसाद पाल / 01 फरवरी, 2025