राज्य
भोपाल(ईएमएस)। महापौर श्रीमती मालती राय ने ओल्ड केम्पियन मैदान पर जैन चैम्पियन लीग का शुभारंभ किया। महापौर श्रीमती मालती राय ने शनिवार को देर शाम ओल्ड केम्पियन मैदान पर जैन सोशल ग्रुप चंद्रप्रभु द्वारा आयोजित जैन चैम्पियन लीग पुरूष एवं महिला टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा महापौर श्रीमती मालती राय का सम्मान भी किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पार्षद श्रीमती शिखा गोहल सहित आयोजन समिति के सदस्यगण, खिलाड़ी व खेल प्रशंसक मौजूद थे। हरि प्रसाद पाल / 01 फरवरी, 2025