राज्य
01-Feb-2025


- आत्महत्या से पहले मोबाइल पर बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भिवंडी, (ईएमएस)। मुंबई से सटे भिवंडी तालुका के गणेशपुरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में व्यापार के लिए उधार लिए गए पैसों पर बढ़ा हुआ ब्याज न चुका पाने पर पत्नी से शारीरिक सुख की मांग करने से आहत एक शख्स द्वारा जहर पीकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृत व्यक्ति का नाम कामिल शेख है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस आत्महत्या को अंजाम देते समय मोबाइल कैमरे से घटना का शेख ने वीडियो भी बनाया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा है और पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिवंडी के महापोली इलाके में रहने वाले कामिल शेख ने अपने कारोबार के लिए उसी इलाके में रहने वाले तीन लोगों से ब्याज पर चार से पांच लाख रुपये उधार लिए थे। इसके अलावा ब्याज राशि का भुगतान भी समय पर किया गया। लेकिन तीनों लोग कामिल शेख पर शेष मूल राशि पर अधिक ब्याज दर के लिए भी दबाव बना रहे थे। इस बीच लगातार प्रताड़ना से तंग आकर कामिल शेख ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, आत्महत्या करने से पहले उसने अपने मोबाइल कैमरे से एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें उसने कहा है कि वह अमान नसीम भावे, बहुउद्दिन उर्फ मुन्ना यासीन अंसारी और रेहमान कादीर कोतकर की प्रताड़ना के कारण आत्महत्या कर रहा है। गणेशपुरी थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आरोपी बहउद्दीन उर्फ ​​मुन्ना यासीन अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमन नसीम भावे और रहमान कादिर कोटकर फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। - अगर पैसे नहीं दे सकते तो अपनी पत्नी को भेजो भिवंडी तालुका के महापोली निवासी कामिल शेख एक साबुन फैक्ट्री में काम करता था और उसने अपने व्यवसाय के लिए उसी गांव के रहने वाले अमन नसीम भावे, बहुउद्दिन उर्फ ​​मुन्ना यासीन अंसारी और रहमान कादिर कोटकर से ब्याज पर करीब चार से पांच लाख रुपये उधार लिए थे। कामिल शेख इस पैसे को चुकाने के लिए समय पर ब्याज का भुगतान कर रहा था। काबिल शेख ने अब तक 3 लाख 70 हजार रुपए लौटा दिए थे। लेकिन कामिल शेख से शेष राशि पर अधिक ब्याज दर की वे लोग मांग कर रहे थे। इस रकम को वसूलने के लिए काबिल शेख को अमन, बहुउद्दिन मुन्ना यासीन अंसारी और रहमान द्वारा परेशान किया जा रहा था। उन्हें समय-समय पर धमकाया और दुर्व्यवहार करके परेशान किया जाता था। साथ ही पैसों पर ब्याज वसूलने के लिए इन तीनों ने कामिल शेख से कहा कि अगर तुम पैसे नहीं दे सकते तो अपनी पत्नी को हमारे पास भेज दो और कामिल की पत्नी से शारीरिक सुख की मांग की। इस पीड़ा से तंग आकर कामिल शेख ने अंततः जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हालांकि, इससे पहले कामिल ने मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाकर आत्महत्या के लिए अमन बहुउद्दिन उर्फ ​​मुन्ना यासीन अंसारी और रहमान को जिम्मेदार ठहराया था। इस संबंध में गणेश पुरी थाने में आरोपी अमन, बहुउद्दिन उर्फ ​​मुन्ना यासीन शेख और रहमान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आईपीसी की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बहुउद्दिन उर्फ ​​मुन्ना यासीन अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि अन्य दो आरोपी फरार हैं और गणेश पुरी पुलिस फिलहाल उनकी तलाश कर रही है। संतोष झा- ०१ फरवरी/२०२५/ईएमएस