राज्य
01-Feb-2025


हाथरस (ईएमएस)। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मई में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ लग गई। वहीं सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव मई निवासी 40 वर्षीय अनीश पुत्र रसूल मुहम्मद कल शाम घर से कहकर निकले थे कि जल्द लौट कर आ रहा हूं लेकिन आज सुबह उनका शव एक दुकान के पास पड़ा मिलने की घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के परिवार के अनुसार अनीश ने शुक्रवार रात को घर से निकलते समय जल्द लौटने की बात कही थी। जब वह देर रात तक नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिला। अगली सुबह जब उसका शव गांव की एक दुकान के पास मिला तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। ईएमएस / 01 फरवरी 2025