राज्य
01-Feb-2025


हाथरस (ईएमएस)। सादाबाद पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार जुआ/सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 3 जुआरियों को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से 1,500/- रूपये नगद व 52 पत्ता ताश बरामद हुए है ।गिरफ्तार जुआरियों में विकास कुमार पुत्र रतनलाल निवासी शेरपुर, राजकुमार पुत्र नेत्रपाल व अनिल कुमार पुत्र डोरी लाल निवासीगण नगला मियां हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मय टीम शामिल थे। ईएमएस / 01 फरवरी 2025