हाथरस (ईएमएस)। तहसील समाधान दिवस के बाद डीएम ने विकास खण्ड सासनी के प्राथमिक विद्यालय नगला मिश्रिया का निरीक्षण किया। और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों की शैक्षिक योग्यता का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 65 छात्र-छात्राए उपस्थित पाये गए। डीएम ने प्रधानाचार्या को छात्र-छात्राओं की उपस्थित शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। डीएम ने ग्राम पंचायत हर्दपुर में मनरेगा अन्तर्गत (मरघट वाली) पोखर की खुदाई कार्य का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का मूल्यांकन किया और संबंधित अधिकारियों को परियोजना को गुणवत्तापूर्ण एवं मानकों के अनुसार पूर्ण कराने के निर्देश दिए। और अधिक से अधिक संख्या में मनरेगा श्रमिकों को लगाते हुए अवशेष कार्य को पूर्ण कराने तथा मनरेगा मजदूरों का भुगतान ससमय करने के निर्देश दिए। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य को समय पर और सही तरीके से पूरा किया जाए ताकि ग्रामीण इलाकों में जल संकट को दूर किया जा सके। डीएम ने गांव बसगोई में कार्यदायी संस्था द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों यथा पाइप लाइन, गृह जल संयोजन, ट्यूबेल की स्थापना एवं ओवरहेड टैंक निर्माण आदि कार्यो का निरीक्षण कर अवशेष कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग पूर्ण कर जलापूर्ति कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं पर शेष रह गये कार्यों को तीव्रगति से पूर्ण कराने एवं ग्रामों में पेयजल आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सासनी, तहसीलदार, जिला सूचना अधिकारी, लिा बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड श्क्षिा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, एपीओ मनरेगा, ग्राम प्रधान, सहायक अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, कार्यदायी संस्था प्रभारी आदि उपस्थित रहे। ईएमएस / 01 फरवरी 2025