राज्य
01-Feb-2025


हाथरस (ईएमएस)। अधिशासी अधिकारी सासनी विकास कुमार ने वार्ड संख्या सात मुहल्ला चावड़ में एसवीपीएस की अनुपस्थिति में आज को निरीक्षण किया। सर्वप्रथम वार्ड में सफाई कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें सीमा देवी के घर के पास एवं महेशचन्द्र गुप्ता के प्लाट में कूड़ा पाया गया। जिसे विशेष अभियान के तहत सफाई कर्मचारियों से झाडू सफाई कराकर कूड़े का उठान कराया। वहीं सफाई नायक सुनील को निर्देशित किया गया कि उक्त प्लाट में कूड़ा एकत्रित न हो तथा प्रतिदिन सफाई कराई जाय। तत्पश्चात वार्ड में पेयजल व्यवस्था के अन्तर्गत हैण्डपम्पों का निरीक्षण किया। जिसमें केशव देव के घर के पीछे वाली गली में एक हैण्डपम्प का हैण्ड (ऊपरी हिस्सा) पूरी तरह से खुला और हिला पाया गया। जिससे मौहल्ले के व्यक्तियों को हैण्डपम्प चलाने में काफी परेशानी हो रही थी। जिसे मौके पर ही पेयजल कर्मियों के द्वारा सही कराया। तत्पश्चात वार्ड में पथ प्रकाश व्यवस्था के अन्तर्गत वार्ड के सभी 18 विद्युत पोलों पर लगी लाइटों में अक्रूरजी स्कूल के पास एक लाइट खराब मिली जो बार-बार जल-बुझ रही थी तथा एक प्रेमादेवी के घर के पास वाले पोल की लाइट पूरी तरह खराब थी। जिसे लाइट कर्मियों के द्वारा मौके पर ही सही कराया गया। वार्ड में सोनू चैधरी के घर के पास गली के मोड़ पर नाली टूटी हुई पायी गयी। जिसका निर्माण कराये जाने हेतु निर्माण सूची में अंकित किया गया। निर्माण बाबू को निर्देशित किया कि उक्त नाली निर्माण को विकास कार्य की सूची में सम्मिलित करना सुनिश्चित करें। उक्त वार्ड में कोई भी आवारा गौवंश विचरण करते हुए नहीं पाया गया तथा कोई भी निर्माण कार्य चालू नहीं है। ईएमएस / 01 फरवरी 2025