हाथरस (ईएमएस)। नगर पालिका द्वारा गृहकर / जलकर हेतु कराए जाने वाले सर्वे पर पूर्ण रूप से रोक लगाये जाने के लिए वार्ड न. 25 के सभासद द्वारा अधिशासी अधिकारी सिकंदराराऊ को प्रार्थना पत्र देकर मांग की गई है। करो में हो रही वृद्धि से लोगो में पालिका प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। वार्ड न. 25 के सभासद नजमा अल्लानूर ने पत्र में उल्लेख किया है कि नगर पालिका द्वारा वर्ष 2007- 2008 में कस्बा का सर्वे कराया गया था । जिसके आधार पर प्रति कमरे पर 185 रूपए का कर लगा दिया गया । जिसके बाद वर्ष 2021, 2022 में गृहकर / जलकर सीधी 50 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई । जो बढ़कर 370 रूपए हो गया । नगर पालिका द्वारा टैक्स बढ़ाए जाने हेतु वर्ष 2024 -2025 में सर्वे कराया जा रहा है। जबकि नगर पालिका द्वारा कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। जिससे टैक्स को लेकर कस्बा की जनता में नगर पालिका के प्रति आक्रोश व्याप्त है। सभासद ने गृहकर / जलकर के सर्वे पर रोक लगाते हुए स्थगित करने की मांग की है। ईएमएस / 01 फरवरी 2025