राज्य
01-Feb-2025


हाथरस (ईएमएस)। आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे बाईपास पर हतीसा पुल के पास आज एक बड़ा हादसा हो गया अौर मवेशियों से भरा एक ट्रक असंतुलित होकर पुल से नीचे पलट गया। जिससे ट्रक में 20 से अधिक मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई और 40 मवेशी घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और थाना पुलिस भी पहुंच गई। बताया जाता है एक ट्रक करीब 6 दर्जन पशुओं को लेकर मध्य प्रदेश के गुना से भैंसें और अन्य मवेशियों को लेकर अलीगढ़ की ओर जा रहा था। और मवेशियों से भरा ट्रक हतीसा पुल के निकट अनंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में पलट गया। जिससे ट्रक में सवार करीब 20 पशुओं की मौत हो गई। जबकि करीब 40- 45 पशु गंभीर रूप से घायल हो गए ।वहीं हादसे में ट्रक ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हो गया अौर सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना में ट्रक चालक 27 वर्षीय अरमान पुत्र जंगलिया निवासी नंदू नगरिया थाना हाथरस गेट गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में गंभीर स्थिति के कारण अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। प्रशासन ने हादसे में मृत मवेशियों को दफनाने की व्यवस्था की, जबकि घायल मवेशियों का तत्काल उपचार कराया गया। कुछ मवेशियों की हालत गंभीर बनी हुई थी। पुलिस ने यातायात को सुचारु कराया। अधिकारियों द्वारा घटना की जांच की जा रही है। ईएमएस / 01 फरवरी 2025