राज्य
01-Feb-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। मध्य जिला के पहाड़गंज पुलिस थाने की टीम ने जाली भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड के साथ भारत में रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। बता दें कि आरोपियों को फील्ड वेरिफिकेशन और डेटाबेस के इस्तेमाल से जुड़ी एक प्रभावी दो-आयामी रणनीति के तहत गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अवैध प्रवासियों के पास से 02 भारतीय पासपोर्ट, 02 बांग्लादेशी पासपोर्ट, 05 आधार कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 वोटर आईडी, 08 बैंकों की कई पासबुक और डेबिट कार्ड और शिक्षा बोर्ड, बांग्लादेश की एक मार्कशीट बरामद की गई। हवाले डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा कि सेंट्रल जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान में अब तक भारत में अवैध रूप से रह रहे 21 बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 18 के खिलाफ निर्वासन की कार्रवाई की गई है और 3 को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें दो एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। सबसे हालिया एफआईआर धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में पहाड़गंज थाने में दर्ज की गई है। उसमें 2 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है और 1 नाबालिग को पकड़ा गया है। डीसीपी के अनुसार, उनके पास से भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड, वोटर कार्ड जैसे पहचान पत्र बरामद किए गए हैं। उनके पास बांग्लादेश के पासपोर्ट भी हैं। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/01/फरवरी /2025