मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना का लाभ ले रही महिलाओं के लिए ये बेहद जरूरी खबर है। अगर आप लाडली बहन योजना के तहत अवैध लाभ ले रही हैं तो आपके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। जी हाँ, मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहना योजना के तहत सरकारी खजाने को लूटने वाली फर्जी लाडली बहनों की अब खैर नहीं। क्योंकि नियमों का उल्लंघन कर सरकारी पैसे हड़पने वाली फर्जी लाडली बहन के खिलाफ सीधे आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा और यह चेतावनी किसी और ने नहीं बल्कि लोक निर्माण मंत्री और लातूर के पालकमंत्री शिवेंद्रराजे भोसले ने दी है। दरअसल लातूर जिले में पांच लाख 92 हजार लाडली बहनों ने आवेदन किया था। इनमें से 25,136 के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। इसलिए अब फर्जी दस्तावेज देकर योजना का लाभ लेने वाली लाडली बहनों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। उधर महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कहा है कि फर्जी दस्तावेज देकर योजना का लाभ लेने वाली लाडली बहनों के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के तहत फर्जी लाभार्थियों के पंजीकरण का मामला स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सतर्कता के कारण आवेदनों के सत्यापन के दौरान सितंबर माह में उजागर हुआ था। इस संबंध में 4 अक्टूबर को पुलिस में औपचारिक मामला दर्ज किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग आवेदकों की जांच को लेकर काफी सतर्क है और किसी भी तरह की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि राज्य में करीब 30 लाख लाडली बहनें अवैध रूप से रह रही हैं। अन्य राज्यों की महिलाओं से जुड़े एक रैकेट का भी पर्दाफाश हुआ है। लाडली बहन योजना ने राज्य के खजाने पर भारी दबाव डाला है। इसलिए, सरकार इस योजना के फर्जी लाभार्थियों का पता लगाने में जुटी है। संजय/संतोष झा- ०१ फरवरी/२०२५/ईएमएस
processing please wait...