- सेंसेक्स में 100 से ज्यादा तेजी और निफ्टी 23,528 अंक पर मुंबई (ईएमएस)। बजट 2025 वाले दिन शनिवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई। सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 77,637 पर खुला, निफ्टी50 भी मजबूती दिखाते हुए 23,528 अंक पर खुला। सुबह की शुरुआत में निफ्टी 50 244 अंकों की बढत के साथ 23492 अंकों पर कारोबार कर रहा था, वहीं सेंसेक्स भी 734 अंक चढकर 77484 अंकों पर कारोबार कर रहा था। शनिवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों का पूरा ध्यान बजट 2025 की घोषणाओं पर होगा। शुक्रवार को जारी आर्थिक सर्वेक्षण में संकेत दिया कि निवेश की गतिविधियों में सुस्त अस्थायी रहने की संभावना है और इनमें जल्द ही सुधार आ सकता है। महंगाई कम होने का अनुमान भी सर्वे में जताया गया। बजट के दिन कई सेक्टर्स के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। नमें प्रमुख रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, कैपिटल गुड्स और मैन्युफैक्चरिंग, ऑटो और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, रिन्यूएबल एनर्जी और पावर, कंज्यूमर गुड्स, रियल एस्टेट और सीमेंट, डिफेंस और एयरोस्पेस, एग्रीकल्चर और रूरल फोकस कंपनियां शामिल हैं। 1 फरवरी 2024 को पेश हुए अंतरिम बजट के दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। लोकसभा चुनाव का साल होने के कारण बजट में ऐसी कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई, जिससे बाजार में तत्काल तेजी आ सके। निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, जिससे बाजार दबाव में रहा। सेंसेक्स में 107 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 71,654 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी-50 इंडेक्स 17 अंक टूटकर 21,709 पर बंद हुआ। पिछले 10 सालों में 14 बार पेश हुए बजट के दौरान बजट डे पर 8 बार शेयर बाजार लुढ़का है और 6 बार चढ़ा है। पिछले 3 बार से लगातार बजट के दिन निफ्टी लाल ही रहा है। अब देखना यह है कि 2025 का बजट डे शेयर बाजार के लिए कैसा रहता है। सतीश मोरे/01फरवरी ---