व्यापार
01-Feb-2025
...


- सोने का भाव 82,250 रुपए, चांदी 93,450 रुपये के करीब नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। आम बजट पेश होने से पहले श‎निवार को सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत सुस्त रही। दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। हालांकि बाद में सोने-चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखी जाने लगी। सोने के वायदा भाव बीते कुछ दिनों से नया रिकॉर्ड बना रहे थे। शुक्रवार को भी इसके वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। इस समय सोने के वायदा भाव 82,250 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 93,450 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। आमतौर पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज शनिवार रविवार को बंद रहता है। लेकिन इस बार शनिवार को आम बजट पेश होने के कारण यह खुला है। सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रेक्ट 326 रुपये की गिरावट के साथ 81,907 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि इस समय यह 12 रुपये की तेजी के साथ 82,245 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 82,268 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 81,902 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 82,600 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी सुस्त रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 377 रुपये की गिरावट के साथ 92,951 रुपये पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 119 रुपये की तेजी के साथ 93,447 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 93,547 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,951 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। सतीश मोरे/01फरवरी ---