नई दिल्ली(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में आम बजट पेश होने से एक दिन पहले संकेत दिया कि इस बार गरीबों, मिडल क्लास और महिलाओं के लिए कई नई पहलों का ऐलान हो सकता है। मोदी ने इसे अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट बताते हुए कहा कि मां लक्ष्मी से प्रार्थना है कि देश के हर गरीब और मध्यमवर्गीय समुदाय पर उनकी विशेष कृपा रहे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट की मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं। क्रीम कलर की साड़ी में निर्मला मंत्रालय पहुंची हैं और जा माता लक्ष्मी की कृपा बरसाएंगी। वित्त मंत्रालय में बैठक के बाद वह बजट को मंजूरी दिलाने के लिए कैबिनेट की मीटिंग में पहुंचेंगी। बजट पेश होने से पहले सबसे बड़ा सवाल है कि इस बार निर्मला के बजट टैब से किसको क्या मिलेगा? निर्मला सुबह करीब 8.50 बजे वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं। उनसे पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मंत्रालय पहुंच गए थे। इस बार के बजट को लेकर मध्यम वर्ग में काफी उत्सुकता है। माना जा रहा है कि मोदी सरकार इस बार मिडिल क्लास को कुछ दे सकती है। नया विश्वास पैदा करेगा बजट मीडिया के सामने मोदी ने शुक्रवार को कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में संसद का यह बजट सत्र देशवासियों में नया विश्वास पैदा करेगा और उन्हें नई ऊर्जा देगा। इस सत्र में हमेशा की तरह कई ऐतिहासिक विधेयकों पर चर्चा होगी और व्यापक मंथन के साथ वे राष्ट्र की ताकत बढ़ाने वाले कानून बनेंगे। विशेषकर नारी शक्ति के गौरव को फिर से स्थापित करने, पंथ संप्रदाय के भेद से मुक्त होकर के हर नारी को सम्मानपूर्ण जीवन मिले, उसको भी समान अधिकार मिले, उस दिशा में इस सत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। हमारी सरकार सर्वांगीण विकास के लिए अपने तीसरे कार्यकाल में मिशन मोड में काम कर रही है। पेपरलेस बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेपरलेस बजट पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण ऐसी पहली फुल टाइम महिला वित्त मंत्री थीं जो कि बजट लेकर संसद भवन पहुंची थीं। 2021 से पेपर बजट की जगह पेपरलेस बजट का इस्तेमाल होने लगा। वित्त मंत्री ने सिल्क की हस्तकला वाली साड़ी पहन रखी है। वीरेंद्र/ईएमएस/01फरवरी2025