सेंसेक्स 740, निफ्टी 258 अंक ऊपर आया मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीदारी हावी रहने से आया है। आर्थिक सर्वेक्षण के कारण भी आज बाजार में उत्साह का माहौल रहा। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 740.76 अंक करीब 0.97 फीसदी बढ़कर 77,500.57 पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 258.90 अंक तकरीबन 1.11 फीसदी ऊपर आकर 23,508.40 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान कुल 2,635 शेयर हरे निशान में रहे जबकि 1,131 शेयर लाल निशान पर रहे 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, नेस्ले इंडिया और एलएंडटी के शेयरों में तेजी रही जबकि भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, अपोलो हॉस्पिटल्स और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में गिरावट रही। आज कारोबार के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाभ के साथ ही हरे निशान में बंद हुए। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, पावर, पीएसयू, रियल्टी और एफएमसीजी 2 फीसदी तक उछले जबकि कैपिटल गुड्स इंडेक्स लगभग 4 फीसदी ऊपर आया। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत की जीडीपी वृद्धि 2025-26 में 6.3-6.8 फीसदी रहने की संभावना है। 30 शेयरों वाले ब्लू-चिप पैक में, लार्सन एंड टुब्रो 4.31 फीसदी बढ़ा, क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने दिसंबर तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 14 फीसही की वृद्धि दर्ज की, जो 3,359 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नेस्ले 4.25 फीसदी बढ़ा क्योंकि एफएमसीजी प्रमुख ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ में 4.94 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 688.01 करोड़ रुपये रहा। अन्य प्रमुख बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईटीसी और मारुति शामिल थे। वहीं आईटीसी होटल्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नीचे आये। इस माह बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 638.44 अंक या 0.81 फीसदी गिरा, जबकि निफ्टी 136.4 अंक या 0.57 फीसदी नीचे आया। शेयर बाजार के ऊंचे मूल्यांकन को लेकर सतर्कता बरतते हुए, आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि अमेरिकी बाजारों में कोई भी गिरावट भारत पर असर डाल सकती है, जहां कोविड के बाद युवा निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है। पिछले कुछ वर्षों में, खुदरा भागीदारी, विशेष रूप से युवा निवेशकों की, शेयर बाजार में काफी बढ़ी है। निवेशकों की भागीदारी वित्त वर्ष 2020 में 4.9 करोड़ से बढ़कर 31 दिसंबर, 2024 तक 13.2 करोड़ हो गई। दूसरी ओर, जब निफ्टी 50 में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आई, तो 51 मामलों में से 13 में एसएंडपी 500 ने सकारात्मक रिटर्न दिया, जिसमें औसत रिटर्न -5.5 फीसदी रहा। एशियाई बाजारों में, टोक्यो हरे निशान में बंद हुआ, जबकि सियोल में गिरावट देखी गई। शंघाई और हांगकांग के बाजार छुट्टी के कारण बंद रहे। जापान का निक्केई 0.13 फीसदी चढ़ा और टॉपिक्स इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त रही। दक्षिण कोरिया का कोस्पी चार दिन की छुट्टी के बाद 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ खुला। वहीं ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा, क्योंकि वहां दिसंबर तक एक साल में उत्पादक मूल्य सूचकांक में 3.7 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। यूरोपीय बाजारों में तेजी देखी गई। वहीं अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट पर बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गत दिवस 4,582.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इससे पहले आज सुबह बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स 76,889 के स्तर पर खुला, जो पिछले बंद स्तर 76,759.81 की तुलना में 129.08 अंकों की बढ़त दिखात है। वहीं एनएसई निफ्टी 47.25 अंक की तेजी के साथ 23,296.75 के स्तर पर खुला, जबकि पिछले सत्र में यह 23,249.50 पर बंद हुआ था। गिरजा/ईएमएस 31 जनवरी 2025