- रईसी में अंबानी से भी आगे हैं वॉलमार्ट परिवार के तीन भाई-बहन नई दिल्ली (ईएमएस)। राजस्व के हिसाब से दुनिया की प्रमुख कंपनी वॉलमार्ट की प्रमोटर वॉल्टन परिवार को विश्व के सबसे रईस परिवार में से एक माना जाता है। इस परिवार के तीन लोग दुनिया के अमीरों की सूची में 11वें, 12वें और 13वें स्थान पर हैं। साथ ही इस परिवार के दो और सदस्यों को भी अमीरों की सूची में जगह उपलब्ध है। इन पांचों की कंबाइंड नेटवर्थ 414.1 अरब डॉलर है जो दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (421 अरब डॉलर) से कुछ ही कम है। वॉलमार्ट में वॉल्टन परिवार की 47 फीसदी हिस्सेदारी है। वॉलमार्ट की स्थापना साल 1962 में सैम वॉल्टन ने की थी। आज यह दुनिया की सबसे बड़ी एम्प्लॉयर है। इसमें 21 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं जो कई देशों की आबादी से ज्यादा है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक सैम वॉल्टन के बेटे जिम वॉल्टन 120 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। उनके भाई रॉब वॉल्टन 117 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 12वें और बहन एलिस वॉल्टन 117 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 13वें नंबर पर हैं। एलिस वॉल्टन दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं। सैम वॉल्टन के एक बेटे जॉन वॉल्टन की मौत हो चुकी है। उनके पुत्र लुकास वॉल्टन की नेटवर्थ 41.3 अरब डॉलर है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 37वें नंबर पर हैं। जॉन वॉल्टन की विधवा क्रिस्टी वॉल्टन की नेटवर्थ 18.8 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 116वें नंबर पर हैं। जॉन वॉल्टन की 2005 में एक हवाई हादसे में मौत हो गई थी। इससे क्रिस्टी वॉल्टन को वॉलमार्ट में करीब दो फीसदी हिस्सेदारी मिली थी। वॉलमार्ट के दुनिया के 19 देशों में 10,500 से अधिक स्टोर हैं। पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू 648.1 अरब डॉलर रहा था। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में भारत के मुकेश अंबानी (89.0 अरब डॉलर) 17वें और गौतम अडानी (71.4 अरब डॉलर) 19वें नंबर पर हैं। सतीश मोरे/31जनवरी ---