कोरबा (ईएमएस) नगर पालिक निगम कोरबा के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में महापौर पद के लिए मालती किन्नर ने भी ताल ठोंक दी हैं, उसने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उधर भाजपा और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र जमा किया। कोरबा जिले में में तृतीय लिंग समुदाय की प्रमुख मालती किन्नर आज निर्वाचन कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया और महापौर पद का चुनाव लड़ने की घोषणा करी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह अपना पर्चा दाखिल करेंगीं। भाजपा और कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशियों ने भी मंगलवार को रैली के साथ पुनः पर्चा भरने की जानकारी दी है। 27 जनवरी / मित्तल