जांजगीर-चांपा(ईएमएस)। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। नेशनल हाइवे 49 पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक सवार पिता और बेटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा आज सुबह अमरताल गांव के पास हुआ, जब ट्रेलर ने बाइक को जबरदस्त टक्कर दी। इस घातक हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिससे पुलिस की कार्रवाई की दिशा में और भी कठिनाइयाँ सामने आई हैं। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और घटनास्थल पर चक्काजाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फरार ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक चालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हादसे के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 जनवरी 2025