(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अनैतिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में फतेहगढ़ थाना पुलिस ने बीते दिन त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 1 लाख रुपये की 10.39 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को स्मैक उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई फतेहगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कोहन नदी के पास एक व्यक्ति स्मैक बेचने की फिराक में बैठा है। सूचना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा, जिसकी पहचान रितिक पुत्र गोविंद उर्फ बल्लू शर्मा (निवासी फतेहगढ़) के रूप में हुई। आरोपी की तलाशी में 10.39 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी रितिक से पूछताछ में पता चला कि उसने यह स्मैक फतेहगढ़ निवासी करण ओझा से खरीदी थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए करण ओझा को भी नामजद कर उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन पुलिस ने करण पुत्र जगन्नाथ ओझा (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/21/29 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को जेल भेजा गया पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनारायण शर्मा के साथ सहायक उपनिरीक्षक अनिल कदम, दशरथ दिवाकर, भैयालाल रघुवंशी, प्रधान आरक्षक इंदल धाकड़, आरक्षक सुनील असैया, पवन शर्मा, योगेश जाट, कुदलीप धाकड़, दिव्यांश भार्गव, बृजमोहन आदिवासी और हरिओम परमार की विशेष भूमिका रही। गुना पुलिस का यह अभियान अवैध मादक पदार्थों और तस्करों के खिलाफ जारी रहेगा।