बाइक से रील बनाकर लौट रहे थे बाइक सवार, दो गंभीर घायल भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में तेज रफ्तार से जा रहे नाबालिग बाइक चालक ने पैदल जा रहे 17 साल के नाबालिग को टक्कर मार दी। हादसे में घायल पैदल जा रहे और बाइक चला रहे नाबालिग की मौत हो गई। हादसे के समय बाइक चला रहा किशोर अपने दो अन्य दोस्तो के साथ रील बनाकर एक ही बाइक पर सवार होकर वापस लौटते समय काफी तेज स्पीड से बाइक चला रहा था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निशातपुरा स्थित रतन कॉलोनी में रहने वाला नीतेश जाटव पिता राजेश जाटव (17) 11वीं कक्षा का छात्र था। शुक्रवार देर रात नीतेश अपने साथी हर्ष और सुमित के साथ बाइक से मिनाल रेसीडेंसी क्षेत्र में रील बनाने पहुंचा था। वहॉ से रील बनाने के बाद तीनों निशातपुरा की और जा रहे थे, इस दौरान बाइक नीतेश चला रहा था। वायपास समुंदर नर्सरी के पास पहुंचने पर सड़क पार कर रहे आर्यन प्रजापति पिता पप्पू प्रजापति (16) को टक्कर मार दी। आर्यन निर्माणाधीन सेज गोल्डन सिटी में रहता था, और 10वीं कक्षा की पढ़ाई करता था। जोरदार टक्कर में जहॉ नीतेश और उसके साथी बाइक सहित सड़क पर गिर गये। घटना में पैदल जा रहे आर्यन और बाइक चला रहे नीतेश को गंभीर चोंटे आई थी। आसपास के लोगो की मदद से घायलों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। यहां आर्यन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं नीतेश को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था, उपचार के दौरान शनिवार को उसकी भी मौत हो गई। घटना में घायल हर्ष और सुमित का इलाज जारी है, बताया जा रहा है की घटना में उन्हें कम चोटें आई थी, और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपते हए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। शुरुआती जॉच में जानलेवा हादसे का कारण ओवर स्पीड बताया जा रहा है। जुनेद / 27 जनवरी