27-Jan-2025
...


संभवत बीते दस सालो में पहली बार दर्ज हुआ मामला भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की एमपी नगर पुलिस ने एक भिखारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला एक युवक की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिससे भिखारी दबाव बनाते हुए भीख में 10 रुपये मांग रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार मामला एमपी नगर इलाके के बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास का है। योंगेद्र नामक व्यक्ति ने शिकायत करते हुए बताया कि वह वह बाइक से चौराहे से जा रहा था। उसी दौरान एक भिखारी ने उसका हाथ पकड़कर भीख में 10 रुपये देने को कहा। उसे देखने के बाद जब फरियादी ने उससे कहा कि वह विकलांग न होकर शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ है, तो कोई काम न करते हुए भीख क्यों मांग रहा है। इस पर भिखारी ने कहा कि भीख मांगना ही उसका काम है, और वह इसी से अपना जीवन यापन करता है। इसके साथ ही वह उस पर 10 रुपये देने का दबाव बनाने लगा। वहॉ से निकलकर फरियादी यह एमपी थाने पहुंचा जहॉ उसकी शिकायत पर पुलिस ने मध्य प्रदेश भिक्षावृत्ति निवारण अधिनियम की धारा-6 के तहत प्ररकण दर्ज करते हुए भिखारी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उससे पूछताछ के बाद जमानती धारॉए होने के कारण बाद में उसे छोड़ दिया। अफसरो का कहना है कि भीख मांगने वालो की आड़ में कई बार असमाजिक तत्व चोरी जैसी घटनाओ को भी अंजाम दे देते है, वहीं कई बार सड़क हादसो की संभावना भी बनी रहती है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने देश भर के बड़े शहरों में भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस अभियान के तहत, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंदौर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों में भीख मांगने पर रोक लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत न केवल भिखारियों को काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, बल्कि नागरिकों को भी भीख देने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। करवाया। इससे पहले इंदौर में भी एक प्रकरण दर्ज किया गया था, बतायाग जा रहा है की इंदौर में सख्ती होने के बाद बड़ी संख्या में भिखारियो ने इदौर छोड़कर भोपाल को अपना ठिकाना बना लिया है। जुनेद / 27 जनवरी