27-Jan-2025
...


केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने करावल में जनसभा को किया संबोधित नई दिल्ली(ईएमएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारक को मैदान में उतार दिया है। वह जनसभाएं कर रहे हैं और एक-दूसरे पर तंज भी कस रहे हैं। वहीं केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करावल नगर में बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने लोगों को 2020 दिल्ली दंगों की याद दिलाई और आईबी कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा और दिलबर नेगी की निर्मम हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अंकित और दिलबर नेगी को किसने मारा था, ये बात याद होनी चाहिए, जिसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, उनका साथ मत दे देना। अब दिल्ली को केजरीवाल से फ्री कर दो। 10 साल बहुत बर्दाश्त कर लिया बहुत झेल लिया। चौहान ने कहा कि हम किसी को नहीं छेड़ेंगे, लेकिन हमें कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं। मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने पिछले 10 साल में दिल्ली को क्या दिया। दिल्ली को 10 साल में सिर्फ तीन चीजें मिली हैं, धूल, धुआं और धोखा। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को तो धोखा दिया ही, यमुना मैया को भी धोखा दिया है। आज करोड़ों लोग महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन क्या केजरीवाल यमुना में डुबकी लगा सकते हैं। दिल्ली देश का मान सम्मान है, लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली को तबाह कर दिया है। शिवराज सिंह ने कहा कि आप वालों को जमीन दिखा दीजिए, दिल्ली में कमल खिला दीजिए। हमें दिल्ली को विकास की तरफ लेकर जाना है। केजरीवाल लोगों को साफ पानी भले ही न दे पाए, लेकिन शराब की नदियां बहा दी हैं। सिराज/ईएमएस 27जनवरी25 -----------------------------------