आप सांसद संजय सिंह ने चुनावी सभाओं में बीजेपी पर साधा निशाना नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में चार जनसभाएं कर जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार फिर से केजरीवाल की सरकार। न बंटेंगे, न कटेंगे, सब मिलकर बीजेपी को भगाएंगे के नारे के साथ उन्होंने जनता को एकजुट होकर बीजेपी को हराने का आह्वान किया है। संजय सिंह ने रविवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत पूरी बीजेपी दिल्ली में उतर आई है, लेकिन जनता ने केजरीवाल पर भरोसा जताते हुए उनकी योजनाओं को सराहा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अब तो केवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आना बाकी है। बीजेपी कहती है कि जो काम केजरीवाल कर रहे हैं, वही वे भी करेंगे, लेकिन जब जनता के पास ओरिजनल केजरीवाल है, तो ‘डुप्लिकेट’ क्यों चुनेगी? संजय सिंह ने शकूर बस्ती में सत्येंद्र जैन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जनता के लिए मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली, पानी, और शिक्षा जैसी योजनाओं को लागू किया। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन ने कठिनाइयों का सामना करते हुए भी जनता की सेवा की। उनकी मेहनत और त्याग का कर्ज अब चुकाने का वक्त है। संजय सिंह ने चेतावनी दी कि अगर गलती से भी बीजेपी सत्ता में आ गई, तो फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा और झुग्गीवासियों की योजनाएं बंद हो जाएंगी। उन्होंने बीजेपी पर गरीबों को उजाड़ने और महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी केवल झूठे वादे करती है। उन्होंने कहा कि आप ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि 5 फरवरी को झाड़ू के निशान पर बटन दबाकर दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार चुनने का नहीं, बल्कि दिल्ली के भविष्य को सुरक्षित रखने का है। सिराज/ईएमएस 27जनवरी25 -----------------------------------