राहुल गांधी ने महू की रैली में भाजपा पर बोला हमला, संविधान बचाने की अपील महू,(ईएमएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महू में आयोजित जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संबोधित करते हुए भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि संविधान सिर्फ एक किताब नहीं, बल्कि यह हिंदुस्तानियों की हजारों साल पुरानी सोच और संस्कृति का प्रतीक है। इसमें महात्मा गांधी, आंबेडकर, भगवान बुद्ध और फुले जैसे महापुरुषों की आवाज समाहित है। ऐसा संविधान यदि खत्म हो गया तो फिर कुछ नहीं बचेगा। अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने दावा किया था कि यदि उन्हें लोकसभा में 400 सीटें मिल गईं तो वे संविधान को बदल देंगे। ऐसा करने से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने उन्हें रोका। इसका ही नतीजा है कि पीएम मोदी जी को संविधान के आगे माथा टेकना पड़ा है। राहुल गांधी ने कहा, कि बीजेपी और आरएसएस संविधान को कमजोर कर रही हैं। जिस दिन संविधान खत्म हुआ, उस दिन देश के गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के संसाधनों को कुछ चुनिंदा अरबपतियों के हवाले कर रही है, जबकि आम नागरिकों के अधिकारों की अनदेखी की जा रही है। चीन को हो रहा फायदा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी को गरीबों के खिलाफ हथियार बताया और कहा, कि जीएसटी गरीबों पर बोझ है और इसका फायदा सिर्फ चीन को हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपये अरबपतियों का कर्ज माफ कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें घटीं लेकिन यहां बढ़ रहीं राहुल गांधी ने तेल की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरा और कहा, कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत कम हो रही है, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सरकार गरीबों को आर्थिक गुलामी की तरफ धकेल रही है। बेरोजगारी और शिक्षा पर सवाल उन्होंने देश में बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा, कि आज हिंदुस्तान में 50 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। यहां तक कि आईआईटी और आईआईएम के छात्रों को भी नौकरी नहीं मिल रही। उन्होंने युवाओं से सवाल किया कि उनके सपने कब पूरे होंगे। दलितों और आदिवासियों के साथ भेदभाव का आरोप राहुल गांधी ने कहा, कि देश में दलित और आदिवासी राष्ट्रपति हैं, लेकिन उन्हें राम मंदिर कार्यक्रम या नए संसद भवन के उद्घाटन में बुलाया नहीं गया। देश के बजट बनाने वाले 90 अफसरों की टीम में महज 3 पिछड़े वर्ग के हैं, जिनकी आवाज दबा दी जाती है। क्या यह अन्याय नहीं है? राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी आज भी राजाओं और गरीबों के बीच का अंतर बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे संविधान और देश के गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हों। अपने संबोधन के अंत में राहुल गांधी ने कहा, कि संविधान खत्म होगा तो देश का लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन इसे बचाने के लिए हमेशा लड़ेंगे। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। हिदायत/ईएमएस 27जनवरी25