भोपाल (ईएमएस) । एम्स भोपाल में 76वां गणतंत्र दिवस आज पूरे हर्ष-उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एम्स भोपाल परिसर में अध्यक्ष डॉ सुनील मलिक एवं कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संकाय सदस्य, डॉक्टर, अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे। मुख्य कार्यक्रम एम्स भोपाल के सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एम्स भोपाल के अध्यक्ष डॉ सुनील मलिक ने कहा कि हमें इस बात पर ध्यान देनी चाहिए कि हम समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक बेहतर और सस्ता इलाज उपलब्ध करा सके। इस अवसर पर प्रोफेसर सिंह ने उन वीर जवानों को याद किया जिनके कारण आज हम इस स्वतंत्र वायुमंडल में सांस ले पा रहे हैं । इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि हमें अपने संस्थान के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ समर्पण की भावना रखनी चाहिए ताकि हम संस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें। प्रो. सिंह ने हाल ही में सम्पन्न हुए सफल हृदय प्रत्यारोपण के लिए कार्डियक-सर्जरी विभाग की सराहना की और कहा कि कहा कि एम्स भोपाल आने वाले दिनों में फेफड़े और लीवर प्रत्यारोपण करने की योजना बना रहा है। इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे एमबीबीएस, नर्सिंग विद्यार्थियों के अलावा नर्सिंग स्टाफ एवं छोटे बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ईएमएस/26जनवरी25