राष्ट्रीय
26-Jan-2025


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमला मामले में नया मोड़ आ गया है। हमले के बाद पुलिस द्वारा घर से लिए फिंगरप्रिंट के आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खा रहे हैं। दरअसल मुंबई पुलिस ने सैफ के घर से मिले फिंगरप्रिंट को राज्य आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजा था। सिस्टम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में सामने आया है कि प्रिंट शरीफुल के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं। सूत्रों ने बताया कि सीआईडी ​​ने मुंबई पुलिस को सूचित किया है कि जांच का नतीजा नेगेटिव है। सूत्रों के हवाले से कहा कि आगे की जांच के लिए और सैंपल भेजे गए हैं। आशीष दुबे / 26 जनवरी 2025