26-Jan-2025
...


-निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया भोपाल (ईएमएस) । गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर महापौर श्री मालती राय ने रविवार को आईएसबीटी स्थित निगम कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराया। उक्त अवसरों पर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के अलावा अपर आयुक्तगण, महापौर परिषद के सदस्यगण, जोन अध्यक्ष, पार्षदगण, निगम के अन्य अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। आईएसबीटी स्थित निगम कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण के उपरांत महापौर श्रीमती मालती राय ने राजधानी के समस्त नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उपस्थितजन को संबोधित किया। श्रीमती राय ने ध्वजारोहण से पूर्व फायर ब्रिगेड कर्मियों की परेड का निरीक्षण किया। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय पर ध्वजारोहण किया और अपने संबोधन में शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उक्त अवसरों पर मिष्ठान वितरण भी किया गया। ईएमएस/ 26 जनवरी 2025