- परेड की सलामी ली, कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए इंदौर (ईएमएस) । इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रगान के बाद खुली जीप में परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर आईपीएस आदित्य सिंघानिया ने किया। उनका अनुकरण टूआईसी सूबेदार पूजा पाटीदार ने किया। समारोह में परेड के साथ विभिन्न विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित झांकियां निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमें इस बात की प्रसन्नता है कि एक तरफ जब एलोपैथिक कॉलेज हम बढ़ा रहे हैं उसी समान दृष्टि से हम आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय को लागू करने की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं। गत वर्ष सरकार ने 11 नए आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। जिसमें से पांच महाविद्यालय में निर्माण कार्य की स्वीकृति भी हमने जारी कर दी है। जल जीवन मिशन में प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में नल से जल की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का लगातार प्रयास चल रहा है। प्रदेश के17000 से ज्यादा ग्रामों में सभी घरों में जल कनेक्शन दिए गए हैं। प्रदेश में लोक परिवहन खास करके हमारा राज्य देश का एकमात्र राज्य था जिसे अपना राज्य परिवहन सरकारी व्यवस्था के अभाव में निजी व्यवस्थाओं के हाथों मजबूर था। सरकार ने निर्णय किया है की प्रबंधन लोक परिवहन के प्रबंध सरकार के माध्यम से करते हुए सुदूर ग्रामीण छोटे से छोटे स्थान तक भी परिवहन की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। ईएमएस/26जनवरी2025