नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने फहराया तिरंगा, परेड की सलामी ली मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया नर्मदापुरम/ (ईएमएस) । जिले में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। कलेक्टर सुश्री मीना ने मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के पश्चात गुब्बारे हवा में मुक्त विचरण के लिए छोड़े। तत्पश्चात परेड दलो द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। कलेकटर सुश्री मीना ने परेड दल नायकों से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोक तंत्र सेनानियों के परिजनों का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। मुख्य समारोह में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक श्री विजय पाल सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नीतू महेन्द्र यादव, जनपद अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसे, भाजपा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पवन शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्री के.जी. तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी श्री प्रशांत खरे, पुलिस अधिक्षक डॉ गुरकरन सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री एसएस रावत, अपर कलेक्टर श्री डी.के. सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री आशुतोष मिश्रा, सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डीपीसी श्री राजेश जायसवाल, श्री डी.एन. व्यास और आरती शर्मा ने किया। कार्यक्रम में एकरुपता के साथ 800 स्कूली बच्चों ने शानदार पीटी का प्रदर्शन किया। सेंट पाल स्कूल के छात्र –छात्राओं ने मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी। परेड दलों ने किया आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन मुख्य समारोह में जिला पुलिस बल पुरूष प्लाटूल, जिला पुलिस महिला प्लाटून, एसएएफ 17वीं वाहिनी प्लाटूल, वन विभाग प्लटून, बैंड दल, 13वीं एमपी बटालियन सीनियर डिवीजन प्लाटून, 5वीं एमपी गर्ल्स बंटालियन सीनियर विंग गर्ल्स प्लाटून, 13वीं एमपी बंटालियन जूनियर डिवीजन प्लाटून, जिला होमगार्ड गार्ड, एवं शोर्य दल ने आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अपने नृत्य से बिखैरी इंद्रधनुषी छटा गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में 06 स्कूल के एवं 01 महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। सभी स्कूलों के बच्चों के नृत्य ने इंद्रधनुषी छटा बिखैरी जिसे देखकर दर्शकगण आंनद से भर गए। शासकीय हाई स्कूल भरगदा के बच्चों ने वंदे मातरम पर क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति दी। गुरू वंदना के साथ प्रारंभ किए गए नृत्य ने ऐसा समा बांधा की सभी ने इस नृत्य की सराहना की। शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय नर्मदापुरम की छात्राओं ने चकदे इण्डिया फिल्म के गीत ‘’कुछ करिये कुछ करिये नश नश मेरी खोले’’ गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी। शासकीय सीएम राईज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवारखेडा की छात्राओं ने ‘’बार बार हो अपनी जीत हो उनकी हार हो’’ पर आर्कषक नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसे देखकर सभी ने नृत्य की सराहना की। यह नृत्य देश के खिलाडियों के मैडल जीतने पर आधारित था। कैम्पियन हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने ‘’डारा डोर के रे’’ के गीत पर आदिवासी लोक नृत्य कर्मा की प्रस्तुति दी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुमेराती की छात्राओं ने ‘’श्री गणेश स्तूति एवं सुनो गोर से दुनिया वालों एवं लहराते तिरंगा’’ पर रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी। शांति निकेतन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ‘’पंजाबी नृत्य भांगडा’’ की ऐसी प्रस्तुति दी कि चारों ओर तालियों की गूंज सुनाई देने लगी एवं सेमेरिटन्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र – छात्राओं ने ‘’महा कुंभ की गाथा पर आधारित हम नया भारत का चेहरे है’’ पर प्रस्तुति दी। आकर्षक झाकियों के माध्यम से विभिन्न विभागों ने अपनी योजनाओं को प्रदर्शित किया पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में जिन विभागों ने अपने अपने विभाग की झांकी निकाली उन सब झांकियों में अपनी योजनाओं को प्रदर्शित किया था। आयुष विभाग की झांकियों ने मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर की थीम को प्रदर्शित किया। स्कूली शिक्षा विभाग की झांकी ने 21वीं सदी के कौशल एवं स्थानीय खिलाडियों द्वारा अपने खेल के लिए किए जा रहे प्रदर्शन, स्मार्ट क्लासेस आदि को दर्शित किया गया था। वन विभाग की झांकी ने वन औषधी एवं मशरूम उत्पादन तथा सिंचाई मशीन से धन उपार्जन के मॉडल प्रदशर्ति किए गए थे। रेशम विभाग ने अपनी झांकी में प्राकृत रेशम ककून मार्केट का प्रस्तुतिकरण किया। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने प्रधानमंत्री सिंचाई योजना अंतर्गत सिंचाई योजनाओं को दर्शित किया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने मातृ वंदना योजना एवं लाडली लक्ष्मी एवं लाडली बहना योजना को झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया। जनजातीय कार्य विभाग ने अपनी झांकी में धरती आबा जनजातीय उत्कृष्ट ग्राम अभियान के बारे में बताया। लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने मुख्यमंत्री जनसेवा एवं लोक सेवा गारण्टी कानून को तथा सहकारिता विभाग ने सहकारिता से उन्नती की थीम पर झांकी का प्रदर्शन किया। कृषि विभाग ने किसान खेत पाठशाला एवं नरवाई प्रबंधन पर शानदार झांकी प्रदर्शन की। नगर पालिका ने महिला सशक्तिकरण एवं कचरा प्रबंधन, केन्द्रीय जेल विभाग ने बंदी पुर्नवास एवं कौशल विकास, सूक्ष्म लघू और मध्यम विभाग ने स्वरोजगार, पशु पालन विभाग ने अजिविका से उद्यम विकास, जिला पंचायत ने एक जिला एक उत्पादन तथा पर्यटन विभाग ने अपनी झांकी में मढई, चौरागढ, बी फाल, सेठानी घाट के मॉडल प्रदर्शित किए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को किया गया सम्मानित कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जनगणना कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती श्यामा बाई बारसकर को, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती बबीता राठौर, श्री ओम पाण्डे, वर्षा हरदेनिया, आदित्य कुशवाह को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग से उप पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर सिंह मुकाती, रक्षित निरीक्षक श्रीमती स्नेहा चंदेल, निरीक्षक उमाशंकर यादव, सौरभ पाण्डे, उप निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र वर्मा, तहसीलदार श्री देवशंकर धुर्वे, श्री गुंजन जैन, सुनील कुमार शर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी को उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। परेड में जिला पुलिस बल एवं सांस्कृति कार्यक्रम में शा. हाय. स्कूल भरगदा को एवं झांकी में कृषि विभाग को प्रथम पुरूस्कार कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मुख्य समारोह में उत्कृष्ट परेड का प्रदर्शन करने पर जिला पुलिस बल पुरूष प्लाटून को प्रथम, एसएसएफ 17वीं वाहिनी प्लाटून नर्मदापुरम को द्वितीय तथा 13 एमपी बटालियन सीनियर डिवीजन प्लाटून नर्मदापुरम को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मनमोहन नृत्य प्रस्तुत करने पर शासकीय हाई स्कूल भरगदा जनजातीय कार्य विभाग को प्रथम, शासकीय सीएम राईज उ.मा्.वि. पवारखेडा को द्वितीय तथा शांति निकेतन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एवं सेमेरिटन्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल को संयुक्त रूप से तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। झांकी में कृषि विभाग को प्रथम एवं नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम को द्वितीय तथा केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। ईएमएस/26जनवरी2025