इन्दौर (ईएमएस) अकस्मात हुए एक दुखद हादसे में दोस्तों से बात कर रहे एक स्कूली छात्र की अचानक खड़े खड़े गिरकर बेहोश होने के बाद मौत हो गई। घटना इन्दौर के भवन प्रामिनेंट इंटरनेशनल स्कूल की है जहां एनुअल स्पोर्ट्स डे और गणतंत्र दिवस तैयारियों के बीच यह दुखद हादसा हुआ। हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में आयोजित सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। मामले में बताया जा रहा है कि स्कूल में गणतंत्र दिवस तैयारियों के चलते मार्च पास्ट रिहर्सल करने के 20 मिनट बाद अपने दोस्तों के साथ बात कर रहे 8 वीं के छात्र सुव्रत दुसा उम्र बारह वर्ष की अचानक तबीयत बिगड़ी और वह वहीं गिरकर बेहोश हो गया। नजदीक ही उसके माता-पिता भी खड़े थे वे उसे लेकर तुरंत कोकिला बेन हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे प्रारंभिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार सुव्रत को हार्ट संबंधी गंभीर बीमारी थी। इसका इलाज भी चल रहा था। छात्र के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर शव को अंतिम संस्कार के लिए गृह नगर देवास ले गए। भवंस प्रॉमिनेट इंटरनेशनल के सीईओ कर्नल प्रत्यूष कुमार सिंह गौर के अनुसार छात्र लंबे समय से क्रॉनिक इलनेस का पेशेंट था। एनुअल स्पोर्ट्स डे पर उसने अपने साथियों के साथ मार्च पास्ट किया। फिर स्टेज के पास साथी छात्रों से बात करने लगा। इसी दौरान बेहोश हो गया। सीईओ के अनुसार छात्र काफी होशियार और एक्टिव था। वह क्रिकेट-बास्केटबॉल सहित कई एक्टिविटी में भाग लेता था। पिछले साल इसी सिलसिले में वह शिमला भी गया था। माता-पिता उसे बहुत प्रोत्साहित करते थे। डॉक्टरों ने माता-पिता को उसकी बीमारी के बारे में पहले से ही बता दिया था और यह बात उसके माता पिता ने स्कूल प्रबंधन को भी बता रखी थी जिसके चलते सुव्रत पर विशेष ध्यान भी दिया जाता था।