26-Jan-2025
...


-पुलिस पर लगाया आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप इन्दौर (ईएमएस) भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित भाजपा नेत्री से दुष्कर्म के आरोपी 51 वर्षीय सरपंच पति लेखराज डाबी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जब कोर्ट में पेश किया तो वहां कोर्ट परिसर में मौजूद दुष्कर्म पीड़िता ने उसे पकड़कर चांटे लगाते पुलिस पर उसे वीआईपी की तरह कार में लाने का आरोप लगाया। सिमरोल थाने में सरपंच पति लेखराज डाबी के खिलाफ भाजपा की ही महिला नेत्री ने गत 13 जनवरी को अपने साथ हुए दुष्कर्म मामले का केस दर्ज कराया था। पुलिस को दर्ज अपनी शिकायत में भाजपा नेत्री ने आरोप लगाया था कि 51 वर्षीय सरपंच पति ने उसे शादी का झांसा दिया और एग्रीमेंट कर लिव-इन रिलेशनशिप में रहते ढाई साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। गर्भवती होने पर उसने चुपचाप उसका अबॉर्शन भी करा दिया। सिमरन थाने में लेखराज डाबी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बीजेपी ने लेखराज डाबी को छः साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। शनिवार को जब पुलिस लेखराज डाबी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर पहुंची तो पीड़िता ने वहां पहुंच पुलिस द्वारा उसे वीआईपी ट्रीटमेंट देने पर आपत्ति लेते जिस कार में उसे लेकर पुलिस आई उस कार के सामने खड़ी हो गई और लेखराज डाबी को कोर्ट में ले जाने के दौरान पीड़िता ने उसे पकड़कर चांटे जड़ दिए। (संलग्न चित्र आरोपी सरपंच पति लेखराज डाबी और कोर्ट परिसर में उसकी पिटाई करती पीड़िता भाजपा नेत्री)