श्रीनगर(ईएमएस)। जिले के बिलावर इलाके के भटोडी और मुआर इलाके में देर रात सेना के कैंप पर आतंकियों ने फायरिंग की, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है। ये आतंकी घटना गणतंत्र दिवस समारोह से ठीक एक दिन पहले हुई है। इसके कारण ये चिंताजनक है। इससे पहले 24 जनवरी को सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) सतीश एस खंडारे ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति और सैनिकों की तैनाती की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने फील्ड कमांडरों के साथ परिचालन संबंधी पहलुओं पर चर्चा की और सैनिकों से बातचीत की। इसके एक दिन पहले 23 जनवरी को भी जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास काफी ऊंचाई पर एक ड्रोन उड़ता देखा गया था। स्थानीय लोगों ने पुंछ के कस्बा किरनी इलाके में नियंत्रण रेखा के पाकिस्तानी क्षेत्र में उड़ते ड्रोन को देखा और सैनिकों ने इस ड्रोन पर लगातार नजर रखी। गणतंत्र दिवस के मौके पर सुचारू और शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। पुलवामा जिले में दो दिन पहले तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया था। तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने एक हथगोला, एक यूबीजीएल, एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दस एपीआई 7.62 राउंड, एक पिस्तौल मैगजीन, एक पिस्तौल राउंड, एक आईईडी ट्रिगरिंग उपकरण और एक टूटी हुई मैगजीन सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। पुंछ जिले में बुधवार सुबह एलओसी (नियंत्रण रेखा) पार से भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर सेना ने उसे नीचे गिराया। वीरेंद्र/ईएमएस/25जनवरी2025