राष्ट्रीय
24-Jan-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए साबरमती और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच विशेष किराये पर दो जोड़ी स्पेशल (आरक्षित) ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्ननानुसार है: 1. ट्रेन संख्‍या 04013/04014 साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल (2 फेरे) ट्रेन संख्या 04013 साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 25 जनवरी 2025 को साबरमती से प्रातः 05.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन रात्री 23.00 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04014 दिल्ली सराय रोहिल्ला–साबरमती स्पेशल 24 जनवरी 2025 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रातः 08.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 00.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर,किशनगढ़, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुडगाँव एवं दिल्ली केंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी I-टियर, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर श्रेणी के कोच रहेंगे। 2. ट्रेन संख्‍या 04063/04064 साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल (2 फेरे) ट्रेन संख्या 04063 साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 26 जनवरी 2025 को साबरमती से प्रातः 05.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन रात्री 23.00 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04064 दिल्ली सराय रोहिल्ला–साबरमती स्पेशल 25 जनवरी 2025 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रातः 08.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 00.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर,किशनगढ़, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुडगाँव एवं दिल्ली केंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी I-टियर, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्‍या 04013 और 04063 की बुकिंग 24 जनवरी 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है। ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। सतीश/24 जनवरी