राष्ट्रीय
पटना (ईएमएस)। मोकामा शूटआउट मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में पटना के बेउर जेल भेज दिया गया है। पूर्व विधायक के वकील रजनीश कुमार ने बताया कि जमानत की अर्जी दी गई थी लेकिन उसपर सुनवाई अभी लंबित है। शुक्रवार को बाहुबली ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट के बाहर बाहुबली के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। मोकामा गोलीबारी में पुलिस ने अनंत सिंह पर आम्र्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। इसमें अनंत सिंह पर पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की करने, गाली गलौज करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने जैसे आरोप लगाए गए हैं। विनोद उपाध्याय / 24 जनवरी, 2025