अपने अपहरण की खबरों को बताया झूठा बीकानेर (ईएमएस)। राजस्थान के बीकानेर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जाह्नवी मोदी के किडनैप मामले में नया मोड़ आ गया है, जहां जाह्नवी ने अपने अपहरण के मामले को झूठा बताया है। जाहन्वी ने कहा कि वह अपनी मर्जी से गाड़ी में बैठकर आई है और अपनी मर्जी से शादी की है। जाह्नवी पोस्ट किए वीडियो में अपने कथित पति तरुण सिकलीगर के साथ दिखाई दी। वीडियो में जाहन्वी ने अपने परिजनों के लगाए गए किडनैप के केस को झूठा बताया है। वहीं जाह्नवी ने अपनी जान को खतरा बताकर पुलिस प्रशासन से प्रोटेक्शन की मांग की है। बता दें कि श्री डूंगरगढ़ में जाह्नवी की मां ने अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। इसमें बताया था कि तरुण ने उसकी बेटी को जबरन कार बिठाकर अपहरण कर ले गया, लेकिन मामले में तब नया मोड़ आया, जब जाह्नवी ने उसी तरुण के साथ शादी कर अपना वीडियो जारी किया। इसमें जाह्नवी और तरूण जोधपुर में आर्य समाज में एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए दिख रहे हैं। इधर, जाह्नवी ने अपने कथित पति तरुण के साथ वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में जाह्नवी कहती है कि वे अपनी मर्जी से गाड़ी में बैठकर आई है और अपनी मर्जी से ही तरूण के साथ शादी की। मेरा अपहरण नहीं हुआ है, मैं बालिग हूं और मुझे मेरे फैसले लेने का अधिकार है। इस दौरान जाह्नवी ने अपनी जान का खतरा बताकर पुलिस और प्रशासन से प्रोडक्शन देने की मांग की है। इधर, जाह्नवी की मां ने अपनी बेटी के किडनैप की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर पुलिस मामले की जांच में जुटी। आशीष दुबे / 24 जनवरी 2025