राष्ट्रीय
24-Jan-2025
...


-पूर्व सीएम ने एक कार्यक्रम में कहा-हर धर्म की मूल शिक्षा एक जैसी है श्रीनगर,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कटरा में एक धार्मिक कार्यक्रम में भजन गाया। यह कार्यक्रम माता वैष्णो देवी यात्रा के बेस कैंप में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में फारूक अब्दुल्ला ने मशहूर भजन ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये’ की पंक्ति गाई तो लोग भी झूम उठे बाद में उनकी तारीफ करते नजर आए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कटरा के रियासी जिले का दौरा किया। आश्रम के अंदर भजन गाए जा रहे थे। फारूक अब्दुल्ला वहां पहुंचे तो उन्हें माइक दिया गया तो उन्होंने भी बिना देरी किए ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया-मैं आया शेरावालिये’ भजन गाया। इस कार्यक्रम में फारूक अब्दुल्ला ने कटरा के लोगों के समर्थन में अपनी आवाज उठाई। बता दें ये लोग केबलकार परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो लोग मंदिर के संचालन का प्रबंधन कर रहे हैं, उन्हें ऐसे कदमों से बचना चाहिए जो स्थानीय जनता को नुकसान पहुंचाते हों या उनके लिए समस्याएं पैदा करते हों। अब्दुल्ला ने केबलकार परियोजना की आलोचना करते हुए कहा कि इसे शहर की भलाई को ध्यान में रखे बिना शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि आपने साहस दिखाया और इसे रोकने के लिए वीरता से लड़ा। अब वे समझ गए हैं कि सत्ता लोगों के हाथों में है, न कि सरकार के। उन्होंने आगे कहा कि इन पहाड़ियों में रहने वाले लोग माता के आशीर्वाद पर निर्भर हैं, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया है। जो लोग सत्ता में हैं वे सोचते हैं कि वे अभेद्य हैं, लेकिन वे नहीं हैं। जब दिव्य शक्ति प्रबल होती है तो बाकी सब कम हो जाता है। बस कैलिफोर्निया में जो हो रहा है उस पर नजर डालें। उन्होंने यह भी कहा कि हर धर्म की मूल शिक्षा एक जैसी है, लेकिन इसका शोषण ऐसे लोग करते हैं जिनका इसमें स्वार्थ होता है। सिराज/ईएमएस 24जनवरी25