-अस्पताल से घर आए एक्टर ने पुलिस को बताई उस रात घटी घटना की सच्चाई मुंबई,(ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर रात को जब हमला हुआ तब एक शख्स चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा और सैफ पर चाकू से हमला कर दिया था जिसमें सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे और बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब सैफ अस्पताल से घर आ चुके हैं और उन्होंने बांद्रा पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है। बयान में सैफ ने 16 जनवरी की घटना के बारे में बताया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान ने पुलिस को बताया कि वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वें फ्लोर पर अपने बेडरूम में थे जब उन्होंने घर में काम करने वाली एलियामा फिलिप की चिल्लाने की आवाज सुनी। चिल्लाने की आवाज सुनते है सैफ बेटे जहांगीर (जेह) के कमरे की ओर भागे जहां फिलिप भी सोती हैं। वहां, सैफ ने अनजान शख्स को देखा। सैफ ने बताया कि जेह रो रहा था और जब सैफ ने अनजान शख्स को रोकने की कोशिश की तो उसने सैफ पर हमला कर दिया। हमलावर ने सैफ की पीठ, गर्दन और बाजू में चाकू से कई वार किए। घायल होने के बाद भी सैफ किसी तरह हमलावर को पीछे धक्का दिया और फिलिप बेटे जेह को लेकर वहां से भाग गईं। इसके बाद सैफ भी कमरे से बाहर आए और हमलावर को कमरे में बंद कर दिया। फिलिप ने बाद में सैफ अली को बताया कि उन्होंने हमलावर को जेह के रूम में देखा और हमलावर 1 करोड़ रुपए की मांग कर रहा था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सिराज/ईएमएस 24जनवरी25