खेल
24-Jan-2025
...


जोंहांसबर्ग (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स एक अलग ही अंदाज में नजर आये हैं। डिविलियर्स यहां टी20 लीग एसए 20 मुकाबले देखने के लिए नकली दाड़ी और मूंछ लगाकर पहुंचे। इससे उन्हें पहचानना कठिन हो गया। डिविलियर्स ने अपनी पत्नी के साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भेजकर लिखा, मैं ग में भेष बदलकर, एक प्रशंसक के रूप पहुंचा। वहीं इससे पहले उन्होंने क्रिकेट मैदान में वापसी की भी इच्छा जतायी थी। उन्होंने हालांकि से नहीं बताया वह कम वापसी करेंगे पर कहा कि वह ऐसे मुकाबले खेलना चाहते हैं जो आनंद के लिए हों और उनमें आईपीएल और एस20 जैसा दबाव न हो। डिविलियर्स ने कहा कि ‘मैं जल्द ही क्रिकेट खेल सकता हूं हालांकि, अभी कुछ भी तय नहीं है।’ इस दौरान उन्होंने ये भी साफ किया कि अब वह अंतरराष्ट्रीय या कोई पेशेवर क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए आईपीएल में नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि मैं आरसीबी या द अफ्रीका टूर या किसी सीरियस खेल की बात नहीं कर रहा हूं। मैं किसी ऐसे जगह खेलना चाहता हूं, जहां मजे कर सकूं और जिससे मेरे बच्चों को भी खुशी मिले। डिविलियर्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 114 टेस्ट मैच में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 228 एकदिवसीय मुकाबले में वो 53.50 की औसत से 9577 रन बनाने में विफल रहे। उनके एकदिवसीय में 25 शतक और 53 अर्धशतक हैं। 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय में वह 26.12 की औसत और 135 के स्ट्राइक रेट से 1672 रन बना चुके हैं। डिविलियर्स ने आईपीएल के 184 मुकाबलों में 39.71 की औसत और 151 के स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाए। गिरजा/ईएमएस 24जनवरी 2024