- सेंसेक्स 76,700 के पार; निफ्टी 70 अंक चढ़ा मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ खुले। एशिया बाजार शुक्रवार सुबह तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जो वॉल स्ट्रीट की मजबूती का असर है। कामकाज शुरू होने के साथ बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.14 अंक उछलकर 76,553.52 अंक पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 7.80 अंक बढ़कर 23,213.15 अंक पर अपने कारोबार की शुरुआत की। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ब्याज दरें कम करने और तेल की कीमतें घटाने पर जोर दिया, जिससे बाजारों को सकारात्मक संकेत मिले। हालांकि, कमजोर तिमाही नतीजों और ऊंचे स्तरों पर बिकवाली का दबाव भारतीय शेयर बाजारों को निकट भविष्य में सीमित दायरे में रख सकता है। विदेशी निवेशकों द्वारा शेयरों की बिकवाली भी बाजार में दबाव बनाए रख सकती है। वहीं बीएसई सेंसेक्स ने गुरुवार को एक सीमित दायरे में कारोबार किया और 115 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 76,520 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 50 ने 50 अंकों की बढ़त दर्ज की और 23,205 पर कारोबार खत्म किया। वहीं एशिया बाजार में शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजारों में एसएंडपी 500 ने 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 6,118.71 पर बंद होकर लगातार दूसरे सत्र में ऑल-टाइम हाई बनाया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.92 फीसदी बढ़कर 44,565.07 पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.22 फीसदी बढ़कर 20,053.68 पर बंद हुआ। सतीश मोरे/24जनवरी ---