राज्य
24-Jan-2025


मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से चर्चा में रही स्टेट ट्रांसपोर्ट (एसटी) के बसों की किराया वृद्धि को आखिरकार नए साल में मंजूरी मिल गई है। एसटी से यात्रा करने वालों को अब अतिरिक्त भुगतान करना होगा। एसटी टिकट की कीमतों में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालंकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि नई टिकट कीमतें कब लागू होंगी। लेकिन जल्द ही एसटी कॉर्पोरेशन एक नया त्रि-स्तरीय किराया लागू करेगा। दरअसल एसटी निगम ने राजस्व बढ़ाने के लिए 15 प्रतिशत किराया वृद्धि का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था। गुरुवार को मंत्रालय में राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई मूल्य वृद्धि आज से लागू होने की संभावना है। नये किराया वृद्धि के बाद एसटी यात्रा औसतन 70 से 80 रुपये महंगी हो जाएगी। 100 रुपये का टिकट अब 115 रुपये में मिलेगा। स्वेता/संतोष झा- २४ जनवरी/२०२५/ईएमएस