-बुलेट बाइक जप्त, नहीं दिखा पाया लाइसेंस और आरसी नई दिल्ली (ईएमएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट बाइक को दिल्ली पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना तब हुई जब विधायक के बेटे को रॉन्ग साइड बाइक चलाते हुए रोका गया। पुलिस ने जब उससे लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) मांगा तो वह दोनों दस्तावेज पेश करने में असमर्थ रहा। पुलिस के अनुसार, विधायक के बेटे ने पुलिसकर्मियों से कहा, पापा विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे। घटना आगामी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा जांच के दौरान की है। जामिया नगर क्षेत्र में एएसआई और एसएचओ पेट्रोलिंग कर रहे थे। जब वे बाटला हाउस स्थित नफीस रोड पहुंचे, तो बुलेट बाइक पर सवार दो लड़के रॉन्ग साइड से आते हुए नजर आए। बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर लगा हुआ था, जिससे तेज आवाज हो रही थी। इसके अलावा, लड़के बाइक को जिगजैग तरीके से चलाकर लापरवाही का प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने न केवल बाइक को जब्त कर लिया, बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे व्यक्ति का सामाजिक या राजनीतिक रुतबा कुछ भी हो।