क्षेत्रीय
24-Jan-2025
...


जरूरतमंद परिवारों को शिक्षा के क्षेत्र में मदद प्रदान करेंगे: लखन घनघोरिया जबलपुर (ईएमएस)। पूर्व विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की गति बनी हुई है। इसी कड़ी में आज पंडित मोती लाल नेहरू वार्ड में विधायक लखन घनघोरिया द्वारा शेरा बोरी से लेकर ताज किराना तक और मस्जिद नूरे मदीना तक रोड निर्माण का भूमि पूजन किया गया। इस रोड के निर्माण पर लगभग 6 लाख रुपये की लागत आएगी, जिससे वार्ड के निवासियों को खासकर बारिश के दिनों में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। विधायक लखन घनघोरिया ने इस मौके पर कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र में सड़क की समस्या रही है, जिससे जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब जनता की मांग पर यह कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्य सिर्फ सड़क निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने गाजी नगर झुग्गी बस्ती में माताओं और बहनों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित किया है। पूर्व पार्षद सैयद ताहिर अली ने बताया कि लगातार विधायक लखन घनघोरिया जी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं और विभिन्न विकास कार्यों की योजना बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह वार्ड के जरूरतमंद परिवारों को शिक्षा के क्षेत्र में भी मदद प्रदान करेंगे। इस अवसर पर लखन घनघोरिया ने स्वेच्छा निधि से करीब 60 परिवारों को राशि प्रदान की, जिससे उनकी स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए, जिनमें पूर्व पार्षद सैयद ताहिर अली, मतीन अंसारी, इस्तियाक अहमद, रहीस चाचा, मुख्तार गोलू, गुड्डू मुबारिक, मुन्नवर नेता, शकील अंसारी, दिलशाद अहमद, मस्जिद नूरे मदीना कमेटी के हाफिज साहब और फहीम भाई सहित अन्य लोग उपस्थित थे।