मुंबई, (ईएमएस)। साल का दूसरा महीना फरवरी शुरू होने वाला है और इस बार इस महीने में 28 दिन हैं। क्या आप जानते हैं कि इन 28 दिनों के दौरान भी आपको बैंकिंग कार्य करने के लिए पूरे कार्य दिवस नहीं मिलेंगे? भारतीय रिजर्व बैंक देश में बैंकों के लिए नियामक संस्था है। उन्होंने फरवरी में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे इसकी सूची जारी कर दी है। आपको यह सूची जानना भी आवश्यक है ताकि आपको पता चल सके कि आपके शहर में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे और आप उसी के अनुसार अपना बैंकिंग कार्य कर सकें। इस बार फरवरी 2025 में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे और आप यहां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से छुट्टियों की लिस्ट जान सकते हैं। - फरवरी में बैंक अवकाशों की सूची सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे। मंगलवार, 11 फरवरी को थाई पूसम के अवसर पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे। बुधवार, 12 फरवरी को श्री रविदास जयंती है, इसलिए शिमला में बैंक बंद रहेंगे। इम्फाल में बैंक शनिवार, 15 फरवरी को लुई-नगाई-नी के अवसर पर बंद रहेंगे। बुधवार, 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार, 20 फरवरी को आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे। चूंकि महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी, इसलिए अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेगा। लोसार के कारण शुक्रवार, 28 फरवरी को गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। - सप्ताहांत और छुट्टियों के बारे में भी जानें बैंकों में 2 फरवरी को साप्ताहिक रविवार अवकाश रहता है। दूसरा शनिवार और रविवार, 8 फरवरी और 9 फरवरी, साप्ताहिक अवकाश हैं। चूंकि 16 फरवरी को रविवार है, इसलिए बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 22 और 23 फरवरी महीने का चौथा शनिवार और रविवार है, जो साप्ताहिक अवकाश है। संजय/संतोष झा- २४ जनवरी/२०२५/ईएमएस