मुंबई (ईएमएस)। एक्शन और कॉमेडी से भरपूर अपकमिंग फिल्म धूम धाम का टीजर जारी हो चुका है। यामी गौतम और प्रतीक गांधी की इस में दर्शकों को रोमांच और हंसी का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है। टीजर में यामी और प्रतीक दुश्मनों से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं, और इस दौरान एक्शन के साथ कॉमेडी का तड़का भी है। फिल्म के मेकर्स ने इसे नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया, और इसकी शुरुआत प्रतीक और यामी के एक कमरे में बैठे हुए लाल दुपट्टे वाली गाने के बैकग्राउंड के साथ होती है। इसके बाद, गुंडे उनके कमरे में घुस आते हैं और गोलियों की बौछार के साथ एक्शन की शुरुआत होती है। फिल्म में यामी गौतम कोयल नामक एक गुस्सैल और साहसी लड़की के रूप में नजर आएंगी, जबकि प्रतीक गांधी डरपोक लड़के के किरदार में होंगे। फिल्म के निर्देशक ऋषभ सेठ हैं, जबकि इसे यामी के पति आदित्य धर और उनके भाई लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है।धूम धाम 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जो दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाने का वादा करती है। फिल्म का पहला लुक पोस्टर भी बहुत मजेदार था, जिसमें यामी और प्रतीक के किरदारों के बारे में दिलचस्प और हंसी-ठिठोली करने वाला विवरण था। यामी का किरदार शादी योग्य और साहसी लड़की का है, जबकि प्रतीक का किरदार एक एडवेंचर पसंद और जीवनसाथी की तलाश में है। यामी ने फिल्म के बारे में बताया कि धूम धाम के साथ वह अपने फैंस को हंसी देने के लिए तैयार हैं, और यह फिल्म उनका एक अलग और मजेदार अवतार पेश करेगी। सुदामा/ईएमएस 24 जनवरी 2025