:: ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान में पद्मश्री शेखर सेन ने पूरे समय बांधे रखा दर्शकों को :: :: आज डिजिटल अरेस्ट पर सेमीनार :: इन्दौर (ईएमएस)। कद-काठी, पहनावा, संवाद अदायगी और बॉडी लेंग्वेज.... पद्मश्री शेखर सेन जब गुरुवार रात ठीक 8.15 बजे रवीन्द्र नाट्य गृह के मंच पर स्वामी विवेकानंद पर आधारित एक पात्रीय नाटक की मुख्य भूमिका के लिए दर्शकों के सामने आए तो कुछ समय के लिए ही सही, लगने लगा कि साक्षात स्वामी विवेवानंद सामने मौजूद हैं। संस्था सेवा सुरभि द्वारा प्रवर्तित झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान के अंतर्गत गुरूवार शाम को सांसद शंकर लालवानी, समाजसेवी विनोद अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंविप्रा के सीईओ रामप्रकाश अहिरवार, उद्योगपति वीरेन्द्र गोयल, भरत मोदी, रामअवतार जाजू ने दीप प्रज्ज्वलन कर जब इस एकांकी मंचन का शुभारंभ किया तो शहर के सुधी दर्शकों ने करतल ध्वनि से उनका अभिनंदन किया। वन बंधु परिषद एवं रस भारती की सहभागिता में आयोजित यह गरिमापूर्ण शाम हमेशा याद रखने लायक साबित हुई। करीब दो घंटे के इस मंचन की शुरुआत स्मिता मोकाशी के निर्देशन मे सरस्वती वंदना के साथ हुई। वैष्णवजन तो तेने कहिए.... के बाद शुरू हुए मंचन में पद्मश्री शेखर सेन ने कई बार दर्शकों के मन को छुआ, आंदोलित किया और देश के गौरव के प्रतीक स्वामी विवेकानंद को जीवंत स्वरूप में अनुभूत किया। कई बार लगा कि समय थम गया है और रवीन्द्र नाट्य गृह में बैठे दर्शक बालक नरेन्द्र से लेकर विवेकानंद की यात्रा को जी रहे हैं। प्रारंभ में संस्था सेवा सुरभि की ओर से संरक्षक राजेश चेलावत, संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा, अनिल गोयल, सुरेश गर्ग, नवीन खंडेलवाल, अतुल शेठ, अरविंद तिवारी, मोहन अग्रवाल, गोविंद मंगल, वन बंधु परिषद की ओर से नरेन्द्र सिंघल, रस भारती की ओर से दिनेश मित्तल एवं अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के सूत्रधार संजय पटेल ने अपने विशिष्ट अंदाज में स्वामी विवेकानंद के लिए तो भूमिका बनाई ही, पद्मश्री शेखर सेन को लेकर भी दिलचस्प विवरण दिया। उन्होंने कहा कि आज नेताजी सुभाषचंद्र बौस की भी जयंती है और विवेकानंद का भी संबंध बंगाल से है। कार्यक्रम में पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा, उद्योगपति भरत मोदी, माधुरी झंवर, मुकेश झंवर सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। पद्मश्री शेखर सेन वैसे तो देश-विदेश के अनेक मंचों से अपने इस नाट्य मंचन की प्रस्तुति देकर स्वयं को विवेकानंद के रूप में स्थापित कर चुके हैं, लेकिन उनके इस मंचन को बार-बार देखना भी एक अनूठी अनुभूति होता है। गुरुवार को रवीन्द्र नाट्य गृह के मंच पर जब शेखर सेन दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत हुए तो सभागृह कुछ समय के लिए अचंभित बना रहा। कार्यक्रम के सूत्रधार संजय पटेल ने जब शेखर सेन के परिचय में कहा कि इन्दौर में हो रहा उनका यह 303वां मंचन है तो सुधी दर्शक तालियां बजाकर अपनी खुशियां व्यक्त करने में पीछे नहीं रहे। समूचे अभिनय के दौरान कई बार तालियां बजती रही और भारत माता की जय के उदघोष भी लगते रहे। स्वामी विवेकानंद की भूमिका को शेखर सेन ने जिस शिद्दत के साथ अपने अभिनय, संगीत और गायकी जैसे सूत्रों को एक साथ बांधकर प्रस्तुत किया, वह पूरे समय दर्शकों को बांधने में कामयाब रहा। ध्वनि प्रबंधक अशोक पंवार और अन्य सहयोगियों ने भी कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में मदद की। :: आज डिजिटल अरेस्ट पर उपयोगी सेमीनार :: ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान के तहत शुक्रवार, 24 जनवरी को अपरान्ह 5 बजे इन्दौर प्रेस क्लब और इन्दौर पुलिस की सहभागिता में प्रेस क्लब सभागृह में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘डिजिटल अरेस्ट - सीनियर सिटीजंस की रेस्टलेस जिंदगी’ विषय पर एक दिलचस्प और वर्तमान संदर्भों में हर मोबाइल उपभोक्ता के लिए उपयोगी जानकारियों पर आधारित सेमीनार का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम संयोजक अरविंद तिवारी एवं अतुल शेठ ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने सिक्योरिटी एक्सपर्ट डॉ. रक्षित टंडन (नई दिल्ली), इन्दौर पुलिस सायबर सेल के एस.पी. जितेन्द्रसिंह एवं आईटी एक्सपर्ट राजकुमार जैन बताएंगे कि डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचा जा सकता है। आम लोगों के लिए यह एक सामयिक और उपयोगी आयोजन होगा। :: कल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद के परिजनों का सम्मान :: शनिवार, 25 जनवरी को गणतंत्र दिवसकी पूर्व संध्या पर आरएनटी मार्ग स्थित हिन्दी साहित्य समिति के सभागृह में सांय 7 बजे आयोजित एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम में मालवांचल के सपूत, देश के लिए शहीद होने वाले सैनिक भीमसिंह मावी के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त दीपक सिंह, जिलाधीश आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक शामिल होकर शहीद के परिजनों को हिंदी साहित्य समिति के सभागृह से एक कृतज्ञता रैली के रूप में रीगल चौराहा स्थित इंडिया गेट तक ससम्मान लेकर आएंगे, जहां अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर पुष्पांजलि एवं दीपांजलि का भावपूर्ण एवं प्रेरक आयोजन होगा। इस कृतज्ञता रैली को आकर्षक और गरिमापूर्ण बनाने के लिए नेहरू प्रतिमा से गांधी प्रतिमा तक के मार्ग को विशेष रूप से तिरंगों से श्रृंगारित करने का प्रस्ताव भी है। शहीद के परिजनों को एक विंटेज कार में सवार कर इंडिया गेट तक लाया जाएगा। इधऱ, रीगल चौराहा स्थित इंडिया गेट पर सांय 6 बजे से ही विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों की ओर से चौराहे पर अनाम शहीदों को एक-एक मोमबत्ती लगाकर दीपांजलि समर्पित की जाएगी कार्यक्रम संयोजक अरविंद जायसवाल एवं राजेन्द्र चौरड़िया के अनुसार शहीद के परिजनों के सम्मान के पूर्व पंचम निषाद संगीत संस्थान की ओर से देश भक्ति से प्रेरित गीतों की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। इस तरह झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान की समापन बेला में 23 से 25 जनवरी तक ये तीनों अत्यंत महत्वपूर्ण एवं गरिमापूर्ण आयोजन होंगे, जिनके प्रति शहर में व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है। उमेश/पीएम/23 जनवरी 2025 संलग्न चित्र – इन्दौर। झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान के तहत रवीन्द्न नाट्यगृह में स्वामी विवेकानंद पर आधारित एक पात्रीय नाटक के मंचन का शुभारंभ करते अतिथि। दूसरे चित्र में सभागृह में मौजूद दर्शक।