राज्य
23-Jan-2025


:: सांसद शंकर लालवानी करेंगे उद्योगपतियों से संवाद :: इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर की आर्थिक रफ्तार को और ज्यादा कैसे बढ़ाया जाए, इस पर सांसद शंकर लालवानी उद्योगपतियों के साथ भविष्य के ब्लू प्रिंट पर चर्चा करेंगे। बैठक 24 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे एमपीआईडीसी के कार्यालय पर होगी। सांसद शंकर लालवानी ने इन्दौर की बेहतर एवं तेजतरक्की के लिए विशेषज्ञों से चर्चा कर पांच प्रमुख सेक्टर्स का चुनाव किया है जिसमें आईटी, फार्मा, टेक्सटाइल, फ़ूड प्रोसेसिंग और ऑटोमोबाइल प्रमुख है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है और माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की मार्गदर्शन में इन्दौर सबसे तेजी से बढ़ता हुआ शहर है। इसी में अपना योगदान अर्पित करने के लिए इन्दौर की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने पर चर्चा हेतु इस महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भविष्य के ब्लूप्रिंट पर चर्चा होगी। सांसद सेवा संकल्प के अंतर्गत होने वाले इस आयोजन में शहर के हर क्षेत्र से जुड़े उद्योगपति एवं एमपीआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उमेश/पीएम/23 जनवरी 2025