राज्य
23-Jan-2025
...


:: 28 बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी आसानी से पहुंचे क्वार्टर फाइनल में :: :: 91वीं राष्ट्रीय बिलियर्ड्स व स्नूकर स्पर्धा :: इन्दौर (ईएमएस)। भारतीय बिलियर्ड्स व स्नूकर एसोसिएशन के तत्वावधान में मध्यप्रदेश बिलियर्ड्स एवं स्नूकर एसोसिएशन व यशवंत क्लब की संयुक्त मेजबानी में खेली जा रही 91वीं राष्ट्रीय बिलियरर्ड्स व स्नूकर (पुरुष) चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के केतन चावला ने साढ़े पांच घंटे चले मैराथन मुकाबले में महाराष्ट्र के ऋषभ ठक्कर को हराकर सीनियर बिलियर्ड्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। साथ ही 28 बार के विश्च चैंपियन पीएसपीबी के पंकज आडवाणी, पीएसपीबी के ध्रुव सितवाला, पीएसपीबी के ही ध्वज हरिया, सौरभ कोठारी ने भी अंतिम आठ में प्रवेश किया। शहर के प्रतिष्ठित यशवंत क्लब के स्मैश हॉल में खेली जा रही इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप सीनियर बिलियर्ड्स के अंतिम लीग मुकाबलों में मध्यप्रदेश केतन चावला ने साढ़े पांच घंटे चले मैराथन मुकाबले में महाराष्ट्र के ऋषत्र ठक्कर को 3-2 (151-82, 151-56, 143-151, 120-150, 150-114) से पराजित किया। पहली दो फ्रेम जीतकर केतन ने बढ़त बना ली थी, लेकिन महाराष्ट्र के धूरंधर खिलाड़ी ऋषभ ने भी जोरदार वापसी की और तीसरी और चौथी फ्रेम जीतकर स्कोर 2-2 की बराबरी पर ला दिया। निर्णायक फ्रेम में केतन ने धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए शुरू से ही बढ़त बनाए रखी और 150 अंक बनाकर फ्रेम और मैच जीत लिया। सीनियर बिलियर्ड्स के अंतिम लीग मुकाबलों में रोचक मुकाबले देखने को मिले। पद्मश्री, राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार और पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित 28 बार के विश्व चैंपियन पंकज आड़वाणी को अंतिम आठ में पहुंचने के लिए ज्यादा समय नहीं लगा, पीएसपीबी की ओर से खेलते हुए उन्होंने आरएसपीबी के के. वेंकटेशम को 3-0 से पराजित किया। वहीं अन्य मुकाबलों में महाराष्ट्र के रियान राजमी ने कर्नाटक के बी. भास्कर को 3-2 से, पीएसपीबी के ध्रुव सितवाला ने आरएसपीबी के सिद्धार्थ पारिख को 3-1 से, पीएसपीबी के ब्रजेश दम्मानी ने आरएसपीबी के आदित्य अग्रवाल को 3-2 से, पीएसपीबी के ध्वज हरिया ने पीएसपीबी के एस श्रीकृष्णा को 3-1 से, पीएसपीबी के सौरभ कोठारी ने महाराष्ट्र के विशाल मदान को 3-1 से, महाराष्ट्र के रोहन जम्बूसरिया ने तमिलनाडु के बी. जगादेश को 3-0 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। :: राष्ट्रीय जूनियर स्नूकर : म.प्र. के तथ्य आसानी से जीते :: राष्ट्रीय जूनियर स्नूकर के मुख्य दौर के लीग मुकाबलों में युवा खिलाड़ी अपना उम्दा खेल दिखा रहे है और अपने खेल से सबको प्रभावित कर रहे है। लीग मुकाबलों में उत्तर प्रदेश के अब्दुल हनन ने मध्यप्रदेश के रूतविक कासलीवाल को 3-0 से, म.प्र. के तथ्य सचदेव ने झारखंड के अनीष राज को 3-0 से, झारखंड के आर्यन दुबे ने तमिलनाडु के सेम एल्वीन को कड़े मुकाबले में 3-2 से, गुजरात के भव्य पिपालिया ने राजस्थान के मुकेश को 3-0 से, महाराष्ट्र के सुमेर मागो ने राजस्थान के हार्दिक जांगीड़ को 3-0 से, गुजरात के ध्रुव पटेल ने सैयद कबीर को 3-0 से, महाराष्ट्र ने शयान राजमी महाराष्ट्र ने हिमाचल को रोहित नेगी को 3-0 से, गुजरात के पार्थ शाह ने कर्नाटक के मोहम्मद मुस्तफा को 3-2 से हराया। उमेश/पीएम/23 जनवरी 2025