अहमदाबाद (ईएमएस)| केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा गांधीनगर लोकसभा सीट से सांसद अमित शाह ने बुधवार को अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से 3.50 करोड़ रुपए के खर्च से गोता वार्ड में नवनिर्मित खेल परिसर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के गृह एवं खेल राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे। इस खेल परिसर को उत्तर-पश्चिम जोन के गोता वार्ड में सिम्स रेलवे ओवरब्रिज के साइंस सिटी की ओर वाले हिस्से के नीचे बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि गोता वार्ड में बने इस खेल परिसर में नगरजनों को टेबल टेनिस, बॉक्स क्रिकेट, बास्केटबॉल, पिकल बॉल और वॉलीबॉल के अलावा स्नूकर, चेस, लूडो और कैरम जैसे विभिन्न इनडोर खेल खेलने की सुविधा मिलेगी। नाम पट्टिका अनावरण के बाद महानुभावों ने खेल परिसर के विभिन्न विभागों का अवलोकन किया। साथ ही, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) द्वारा बनाए जाने वाले इस्कॉन से पकवान आइकॉनिक रोड का प्रेजेंटेशन भी दिया गया। इसके अलावा, विशेषज्ञों ने अहमदाबाद के पैलेडियम मॉल के पास लगने वाले यातायात जाम के समाधान को लेकर भी एक प्रेजेंटेशन दिया। इन दोनों प्रेजेंटेशनों को देखकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महानुभावों ने अपने सुझाव देते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। सतीश/23 जनवरी