राज्य
23-Jan-2025


प्रदेश में पहली बार किसी शासकीय अस्पताल में हुआ हार्ट ट्रांसप्लांट भोपाल(ईएमएस)। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में मृत हुए 61 वर्षीय बलिराम के अंगों को एयरलिफ्ट कर भोपाल एवं इंदौर भेजा गया। इन अंगों को दूसरे लोगों में जल्द से जल्द प्रत्यारोपित किए जाने की आवश्यकता थी। इस बात की जानकारी मिलने पर माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा वायु मार्ग से अंगों को लाने के निर्देश दिए गए। माननीय उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा पूरी प्रक्रिया के दौरान अधिकारियों एवं चिकित्सकों से समन्वय किया गया। श्री शुक्ल ने आयुक्त स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि निर्धारित समय में सभी अंगों को सम्बन्धित अस्पतालों में पहुंचाकर प्रत्यारोपण सुनिश्चित करवाया जाए। सागर निवासी- बलिराम का जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। ब्रेन हेमरेज होने के कारण परिवार ने मृतक के अंगदान करने की इच्छा व्यक्त की थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल को इस बात की सूचना मिलने पर हार्ट एवं लिवर ट्रांसप्लांट की आवश्यकता के लिए अस्पतालों से संपर्क किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एक मरीज को हार्ट ट्रांसप्लांट और इंदौर के मरीज को लिवर ट्रांसप्लांट की जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यकता के बारे में अवगत करवाया गया। देर शाम तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में हार्ट ट्रांसप्लांट किए जाने की प्रक्रिया जारी थी। मध्यप्रदेश में पहली बार किसी शासकीय अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया है। मृतक का लीवर इंदौर भेजा जा चुका है, जो कि शीघ्र ही एक मरीज को प्रत्यारोपित किया जाएगा।